DEHRADUN : उत्तराखण्ड में पर्यटन उद्योग को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने के उपायों पर आयोजित परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान पर्यटन सचिव डा. उमाकांत पंवार ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स की रिपोर्ट के अनुसार दैवीय आपदा में प्रदेश को लगभग 12000 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए बॉलीवुड को आकर्षित करने के लिए सरकार की ओर से प्रयास करने होंगे जिसके लिए डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की भी सेवाएं ली जाएंगी.


विंटरलाइन को पर्यटन विभाग तथा नगर पालिका मसूरी द्वारा वार्षिक कैलेंडर में शामिल करने के प्रयास किए जाएंगे. परिचर्चा को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड के बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि लोगों में उत्तराखण्ड के प्रति अब भी भय व्याप्त है, लेकिन धीरे धीरे माहौल सामान्य हो चला है. सरकार को प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की रीजनल फिल्मों के निर्माण में मदद करनी चाहिए जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भेजा जा सके. प्रदेश में व्यवसायिक फिल्मों के लिए सिनेमा हॉल की कमी है. इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मनमोहनसिंह मल्ल, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सोनिका सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Posted By: Ravi Pal