मध्य प्रदेश को सोमवार को नया मुख्‍यमंत्री मिल गया कमलनाथ सरकार के इस्‍तीफे के बाद से ही इस बात का इंतजार हो रहा था। बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान राज्‍य के मुख्यमंत्री बने हैं।

भोपाल (पीटीआई)मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के पतन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 61 वर्षीय चौहान का यह बतौर सीएम चौथा कार्यकाल होगा। इससे पहले शाम को मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। इसमें शिवराज सिंह चौहान को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक भोपाल के राज्य पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। भाजपा के दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने दिल्ली से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

भोपाल स्थित राजभवन में आयोजित मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह। https://t.co/CBzNlso4z7

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 23, 2020भाजपा के पास बहुमत

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गुरुवार रात बागी कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया, मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने 230 सदस्यों वाले सदन में 92 विधायकों के साथ अल्पमत में आ गई थी, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि सरकार बनाने के लिए 104 विधायकों का समर्थन चाहिए और भाजपा के पास 107 विधायक हैं।

वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग की मदद

कोरोना वायरस के चलते दोनों केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। इससे पहले राज्य भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पीटीआई को बताया कि यहां बैठक में विधायकों को मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किए जाएंगे। शर्मा ने आगे कहा, 'भाजपा विधायक दल की बैठक में, इसके नेता का चुनाव किया जाएगा। लगभग सभी विधायक इसमें भाग ले रहे हैं। केवल वे विधायक जो रीवा, सिंगरौली, सीधी और ग्वालियर जैसे दूर-दूर के स्थानों पर हैं, शायद भाग नहीं ले सकते हैं। हालांकि, उन्हें बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश दिए हैं कि बैठक के दौरान भीड़ नहीं लगानी है। इसलिए, केवल विधायकों को अपने सहायक या सुरक्षा गार्ड के बिना परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। उनके लिए मास्क और हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।'


Posted By: Mukul Kumar