-एसएसपी विकास वैभव ने शुरू की तैयारी, हाईकोर्ट भेजी जायेगी रिपोर्ट

-लॉ एण्ड ऑर्डर को खराब करने के आरोप में पप्पू सहित 1031 समर्थकों पर एफआईआर दर्ज

PATNA: पटना पुलिस और सांसद पप्पू यादव आमने-सामने हैं। एक ओर जहां एसएसपी विकास वैभव ने उनका बेल कैंसिल करवाने की सोच ली है, वहीं पप्पू यादव ने भी उनके खिलाफ कोर्ट जाने का मन बना लिया है। मंडे को एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि बार-बार सांसद पप्पू यादव द्वार शहर के लॉ एण्ड ऑर्डर को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाली थाने एरिया में भी इससे पहले सरकारी काम में बांधा डालना और लॉ एण्ड ऑर्डर गड़बड़ करने संबंधी केस दर्ज हुआ है। मंडे को भी राजभवन मार्च से रोका गया है। जेपी गोलम्बर के पास ही उन्हें रोक लिया गया है। पप्पू यादव और उनके क्0फ्क् समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

राशिद जमा को मिला जिम्मा

एसएसपी ने बताया कि रोड जाम करने, मजमा लगाने ओर सरकारी काम में बांधा डालने के साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश के लिए मामला दर्ज किया गया है। पप्पू यादव के उपर कितने केस है और किसमें उनकी बेल हो चुकी है इसपर एक पूरी रिपोर्ट तैयारी की जा रहे हैं। इसके लिए एएसपी हेडक्वार्टर राशिद जमा को जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने बताया कि कई जानकारी जुटाई जा रही है। बेल कैंसि के लिए कोर्ट से आग्रह किया जाएगा।

Posted By: Inextlive