GORAKHPUR: राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने राज्यसभा में निजी शिक्षण संस्थानों में भारी फीस का मुद्दा उठाते हुए सरकार से फीस में एकरूपता लाने की मांग की। शीतकालीन सत्र के प्रश्न प्रहर में शुक्ल ने कहा कि प्राइवेट इंस्टीट्यूट से लेकर यूनिवर्सिटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज कब और कितनी फीस वृद्धि कर देंगे। इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। प्ले वे और नर्सरी जैसे छोटे क्लासों में एडमिशन फी के लिए 10-15 हजार रुपए तक वसूला जा रहा है। जबकि, बिल्डिंग फंड और क्वालिटी एजुकेशन के नाम पर अलग से फीस मांगा जाता है। इस तरह से कई स्कूलों में प्ले व नर्सरी जैसे छोटे क्लास में एक-एक लाख रुपए तक फीस ले लिया जाता है। सांसद ने इस दौरान कोंचिंग सेंटर में की जा रही धनउगाही का भी मुद्दा उठाया।

Posted By: Inextlive