भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन वनडे में 124 रन से हराया है। जहां कप्तान विराट कोहली ने इस मुकाबले में 160 रन की नाबाद पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिये तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। खास बात ये है कि धौनी ने यह रिकॉर्ड बल्लेबाजी से नहीं बल्कि जबरदस्त फील्डिंग के जरिये बनाया है।


दस रन पर आउट हुए धौनी केपटाउन वनडे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाज़ी के दौरान 10 रन बनाकर ही आउट हो गए। बल्लेबाज़ी में भले ही इन्होनें इस मुकाबले में कोई खास काम नहीं किया, लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग में धौनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि धौनी वनडे मैचों में स्टंप के पीछे से 400 खिलाड़ियों का शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में अफ्रीका के वनडे कप्तान एडेन मार्करम को अपना 400वां शिकार बनाया। इस मामलें में धौनी नंबर वन
भले ही धौनी स्टंप के पीछे से आउट करने के मामलें में दुनिया में चौथे नंबर पर हैं, लेकिन वे 100 से अधिक बल्लेबाजों को स्टंप आउट करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं। बता दें कि धौनी ने अब तक 106 बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट किया है। इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगकारा दूसर नंबर पर हैं। संगकारा ने 99 बल्लेबाज़ों को स्टंप आउट किया है।

Posted By: Mukul Kumar