चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी रविवार को आखिरी बार मैदान में दिखे। माही इस सीजन दोबारा खेलने नजर नहीं आएंगे क्योंकि उनकी टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। अब धोनी क्या अगले सीजन में दिखेंगे यह सवाल कई लोगों के मन में था जिसका जवाब धोनी ने खुद टाॅस के समय दिया।

दुबई (आईएएनएस)। आईपीएल 2020 से बाहर होने वाली पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी। रविवार को सीजन का आखिरी मैच खेलने के साथ ही धोनी अब इस साल बल्ला थामे नहीं दिखेंगे। धोनी क्या अगले सीजन फिर से पीली जर्सी में दिखाई देंगे। यह सवाल इसलिए भी उठता है क्योंकि बाकी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों ने धोनी से उनकी जर्सी याद के तौर पर ली। हालांकि धोनी ने साफ कह दिया कि वह अभी आईपीएल से रिटायर नहीं हो रहे।

आईपीएल से रिटायरमेंट नहीं ले रहे धोनी
तीन बार की आईपीएल चैंपियन CSK, इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। धोनी सेना पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। फिर भी, उन्होंने अपने आईपीएल 2020 के अभियान को एक विजयी नोट पर समाप्त किया, किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराकर धोनी इस सीजन विदा हो गए। हालांकि आईपीएल 2020 के साथ धोनी सीएसके का साथ नहीं छोड़ रहे। हर्षा भोगले से बात करते हुए धोनी ने कहा, "शायद लोगों को लगा कि मैं रिटायर हो रहा हूं, आप जानते हैं। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, इसलिए वे सोच रहे होंगे कि मैं आईपीएल से भी संन्यास ले रहा हूं।' इससे पहले टाॅस के वक्त धोनी से पूछा गया कि क्या पीली जर्सी में उनका यह आखिरी गेम है तो उन्होंने कहा - बिल्कुल नहीं।

खचाखच भरे स्टेडियम में हो विदाई
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना ​​है कि एमएस धोनी को अपना आखिरी मैच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भरे स्टेडियम के सामने खेलना होगा क्योंकि भारत के पूर्व कप्तान खेल से एक शानदार विदाई चाहते हैं। रविवार को, धोनी ने घोषणा की कि वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखेंगे। वाॅन कहते हैं, 'उन्हें (धोनी) अगले साल कम से कम एक गेम खेलना होगा। वह बिना भीड़ के सामने नहीं जा सकते। एक खिलाड़ी है जो अलविदा कहने के लिए एक बड़ी भीड़ का हकदार है - अगर वह शायद नहीं खेल सकता है, तो वह बस गायब हो जाएगा और हमारे बारे में जाने बिना अलविदा कह देगा - जैसे उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari