टीम इंडिया के भूतपूर्व कप्‍तान एमएस धोनी एक बड़े रिकॉर्ड के नजदीक हैं। धोनी 300 वनडे क्रिकेट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्‍ट में शामिल होने वाले हैं। सात नंबर की जर्सी पहनने वाले धोनी इस मुकाम को हासिल करने में सिर्फ सात कदम दूर हैं।


300 वनडे खेलने में सिर्फ 7 मैच बाकीभारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर सात है। मैच के दौरान धोनी सात नंबर की जर्सी भी पहनते हैं। अब एक और सात का आंकड़ा उनके साथ जुड़ गया है। धोनी इस समय ऐसी जगह खड़े हैं कि वह नया मुकाम हासिल करने से सिर्फ सात कदम दूर हैं। दरअसल धोनी ने इंटरनेशनल वनडे में कुल 293 मैच खेले हैं और वह 300 का आंकड़ा छूने में सिर्फ सात कदम दूर हैं।दुनिया का इकलौता क्रिकेटर जिसे हुई थी फांसी, किया था यह घिनौना कामसिर्फ 6 खिलाड़ियों ने किया ऐसा


अभी हाल ही में धोनी से पहले युवराज सिंह ने 300 एकदिवसीय मैचों का आंकड़ा छुआ था। फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। इसके बाद श्रीलंका का दौरा होगा। यानी इतना तय है कि धोनी अगली सीरीज में यह मुकाम हासिल कर लें। 300वां वनडे मैच खेलते ही धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।जब कैमरे के सामने फूट-फूट कर रो पड़े दिग्गज क्रिकेटर सचिन, कपिल और कांबली

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari