भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी डाउन टू अर्थ खिलाड़ी हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ-साथ बेहतर इंसान भी हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। जब चेन्‍नई में वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट पहुंची तो वहां धोनी जमीन पर ही लेट गए।


चेन्नई एयरपोर्ट की फर्श पर लेटेएक मिडिल क्लॉस फैमिली से आकर दुनिया में अपना नाम कमाने वाले माही का अंदाज काफी निराला है। धोनी के अंदर कभी भी स्टारडम हावी नहीं हुआ। वह आज भी जमीन से जुड़े हैं। इसका सबूत हमें समय-समय पर देखने को मिल जाता है। फिलहाल नया मामला चेन्नई एयरपोर्ट का है। जहां धोनी को जमीन पर लेटे हुए देखा गया। बीसीसीआई ने खुद धोनी की फर्श पर लेटे हुए फोटो ट्वीट की है। यानी कि करोड़ों कमाने वाला यह खिलाड़ी डाउन टू अर्थ भी है।जमीन पर बैठकर पी दोस्त के हाथ की चाय
धोनी के जमीन से जुड़े होने का एक और सबूत मिलता है। जब धोनी फरवरी में झारखंड की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे। कोलकाता पहुंचे धोनी को उनका पुरान दोस्त मिला, जो कि स्टेशन पर चाय की दुकान लगाता है। दरअसल धोनी जैसे ही मैदान से बाह र निकले तो देखा उनसे कोई मिलने आया है, वह उनका पुराना दोस्त थॉमस था। धोनी ने उन्हें झट से पहचान लिया और गले लगाया। बताते चलें कि जब धोनी खड़गपुर स्टेशन पर टीटीई की नौकरी करते थे, तो धोनी थॉमस की दुकान पर चाय पीने आते थे। थॉमस से मिलने के बाद धोनी ने वहीं जमीन में बैठकर चाय भी पी।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari