मंगलवार को विशाखापत्‍तनम में धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को एक और हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने धोनी की इस नई नवेली टीम को 5 रन से हरा दिया। इसके साथ ही धोनी की आरपीएस टीम प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

धोनी की टीम निचले पायदान पर
आईपीएल का यह 9वां सीजन इस बार कुछ अलग सा नजर आ रहा है। जिन टीमों के टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी वह प्लेऑफ की दौड़ से ही बाहर हो गई हैं। मुंबई इंडियंस हो या आरसीबी या फिर धोनी की आरपीएस सेना, इनमें से किसी का भी जादू नहीं चल पा रहा है। इस समय जो प्वॉइंट टेबल है उसमें सनराइजर्स 14 अंकों के साथ सबसे ऊपर है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात लायंस का नाम आता है। लिस्ट में सबसे नीचे पंजाब की टीम है जिसके 6 अंक हैं लेकिन धोनी की आरपीएस भी अभी तक 3 मैच ही जीत पाई है और वह 7वें नंबर पर है।
टीमों की पोजीशन इस प्रकार है :-
1. सनराइजर्स हैदराबाद : 7 जीते और 3 हारे, अंक : 14
2. गुजरात लायंस : 7 जीते और 4 हारे, अंक : 14
3. केकेआर : 6 जीते और 4 हारे, अंक : 12
4. दिल्ली डेयरडेविल्स : 5 जीते और 4 हारे, अंक : 10
5. मुंबई इंडियंस : 5 जीते और 5 हारे, अंक : 10
6. आरसीबी : 4 जीते और 5 हारे, अंक : 8
7. आरपीएस : 3 जीते और 8 हारे, अंक : 6
8. पंजाब : 3 जीते और 7 हारे, अंक : 6

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari