कानपुर के ग्रीन पार्क में हुए कांटे के मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हारने वाली टीम इंडिया आज इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी लय में आती नहीं दिखी। उस दिन रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी क्रीज पर नहीं जम सका था और आज की हालत और भी ज्‍यादा खराब थी। कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ही केवल पिच में खेलते हुए दिखाई दिए और उन्‍होंने ही 4 छक्‍के मारकर इंडिया का स्‍कोर सम्‍मानजनक बनाया।


इंदौर में हो रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी तो आज बुरी तरह से लड़खड़ा गई। इंडियन ईनिंग के दौरान कप्तान महंद्र सिंह धोनी के 92 रनों के अलावा सिर्फ अजिंक्य रहाणे  ही 50 रनों को पार सके। विराट कोहली जहां सिर्फ 12 रन बनाकर रन आउट हो गए तो पिछले मैच में 150 रन बनाने वाले रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन ही बना सके। पूरा मैच साउथ अफ्रीका के पक्ष में झुकता देख कप्तान धोनी को आखिर जोश आ ही गया और वो 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 86 गेंदों पर 92 रन बनाकर टीम के स्कोर को सम्मानजनक कंडीशन में ले आए। वह न सिर्फ टीम इंडिया के जीत के नायक बने बल्कि मैन ऑफ द मैच भी।

इस मैच में जीत  का क्रेडिट धोनी के छक्कों को ही जाएगा। आइए वीडियो में देखें धोनी के ये धमाकेदार 4 सिक्सर।

Posted By: Chandramohan Mishra