ड्रग्स केस के सिलसिले में आर्यन खान के बाद बाॅलीवुड से एक और नाम सामने आया है। फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर एनसीबी ने दो दिन पहले छापा मारा था। आज खत्री को एनसीबी ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है।


मुंबई (एएनआई)। ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा जारी समन के बाद, फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आज एजेंसी के सामने पेश होने की संभावना है। इससे पहले 9 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की गई थी, जिसके बाद उन्हें सुबह 11 बजे एजेंसी के सामने पेश होने के लिए तलब किया गया था। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद एजेंसी ने उन्हें 12 अक्टूबर को फिर पेश होने के लिए फिर तलब किया।

आर्यन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
एनसीबी ने पार्टी के दिल्ली स्थित दो आयोजकों को भी आज पूछताछ के लिए क्रूज पर बुलाया है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गुरुवार को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन और सात अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। एस्प्लेनेड कोर्ट ने 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर एक पार्टी में छापे के बाद ड्रग्स की जब्ती से संबंधित मामले में आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इस मामले में अब तक दो नाइजीरियाई नागरिकों समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari