कैरेबियाई बैट्समैन ड्वेन स्मिथ की ताबड़तोड़ हाफ सेंचुरी की मदद से मुंबई इंडियंस ने फ्राइडे को खेले गए क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराते हुए आइपीएल-6 के फाइनल में जगह बनाई.


दबाव भरे मैच में जीत के लिए 166 रन का पीछा करते हुए स्मिथ ने एक छोर थामे रहकर 17वें ओवर में आउट होने से पहले 44 बॉल पर छह बाउंड्री और दो सिक्स की मदद से 62 रन बनाकर टीम को टारगेट के करीब तक पहुंचा दिया. मुंबई ने 17 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 18 बॉल पर केवल 26 रन की दरकार थी. मुंबई एक समय आसानी से इस टारगेट की तरफ जाता दिख रहा था. एक समय मुंबई ने 1 विकेट के नुकसार पर 125 रन बना लिए थे. उसे 30 बॉल पर 40 रनों की दरकार थी. मगर टारगेट तक पहुंचते-पहुंचते मुंबई ने अपने 6 विकेट खो दिए.


15वें ओवर में कूपर ने कार्तिक(22) को रहाणे के हाथों कैच कराया. इसके अगले ही ओवर में त्रिवेदी ने कैप्टन रोहित शर्मा(02) को बोल्ड कर दिया. ड्वेन स्िमथ भी स्टुअर्ट बिन्नी की बॉल पर बाउंड्री पर लपके गए. लगा कि मुंबई के हाथ से जीत फिसल जाएगी. मगर पोलार्ड, रायडू और हरभजन ने मुंबई को जीत तक पहुंचाया.   

18वां ओवर फेंकने आए जेम्स फॉकनर ने कीरोन पोलार्ड का विकेट लेते हुए केवल तीन रन दिए और मैच को रोमांचक बना दिया. केवोन कूपर के 19वें ओवर में अंबाती रायुडू (17) और हरभजन ने 15 रन जुटाकर टारगेट को आसान बनाया. आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल पर हरभजन सिंह ने वॉटसन को बाउंड्री के बाहर भेजकर टीम को फाइनल में पहुंचाया.  मुंबई ने इससे पहले तीसरे सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उसे चैंपियन बनने नहीं दिया था. इस बार फिर खिताब के लिए उसकी भिड़ंत फिर चेन्नई से होगी और वह पिछली बार का हिसाब बराबर करना चाहेगी.  इससे पहले, आखिरी  पांच ओवरों में बने 61 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए. बारिश के कारण मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का डिसीजन लिया. राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे ने 6.3 ओवर में 44 रन की पार्टनरशिप करके टीम को अच्छी शुरुआत दी.

मंबई के स्पिनर हरभजन सिंह ने रहाणे (21) को बोल्ड करके राजस्थान को पहला झटका दिया. एक ओवर बाद उन्होंने शेन वॉटसन (06) को भी पवेलियन भेज कर अपनी टीम को बड़ी राहत दिलवाई. छह गेंद बाद संजू सैमसन (00) लसिथ मलिंगा की बॉल पर कैच आउट हो गए. लगातार तीन विकेट गिरने का असर राजस्थान की रनगति पर देखने को मिला. टीम दस ओवर तक तीन विकेट के नुकसान पर केवल 65 रन ही बना सकी.  स्टुअर्ट बिन्नी ने 12वें ओवर में प्रज्ञान ओझा की बॉल पर इनिंग का पहला सिक्स लगाकर रनरेट सुधारने की कोशिश की. लेकिन अगले ही ओवर में हरभजन ने द्रविड़ को आउट करके राजस्थान को बड़ा झटका दिया. द्रविड़ ने 37 बॉल की अपनी इनिंग में सात बाउंड्री की मदद से 43 रन बनाए. 16वें ओवर में कीरोन पोलार्ड ने स्टुअर्ट बिन्नी (27) और केवोन कूपर (04) को आउट करके राजस्थान के बड़े स्कोर के गणित को बिगाड़ दिया. लग नहीं रहा था कि टीम 150 का स्कोर भी पार कर पाएगी, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में दिशांत याज्ञनिक और ब्रैड हॉज ने 46 रन बटोर के टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. याज्ञनिक 17 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि हॉज ने 20 गेंद पर 19 रन का योगदान दिया. मुंबई की तरफ से हरभजन सिंह ने तीन विकेट झटके.

Posted By: Garima Shukla