GORAKHPUR: नगर निगम द्वारा नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बुधवार को भी अभियान चलाया गया। निगम की टीम के पहुंचते ही नालों पर रखे सामान को दुकानदार हटाने लगे। टीम ने सिंडीकेट बैंक से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। इसके बाद बुलडोजर से स्लैब तोड़वाया गया। अतिक्रमण करने वालों से 15 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला। किसी भी दुकानदार को फिक्स स्लैब हटाने का समय नहीं दिया गया।

बारिश के दिनों में हुए जलभराव के बाद नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए अभियान शुरू किया तो अतिक्रमण व फिक्स स्लैब बाधा बनने लगगे। नालों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निगम ने फिक्स स्लैब तोड़ना शुरू किया जो अभी तक जारी है। फिक्स स्लैब तोड़ कर नालों की सफाई कराई जा रही है। टीम का नेतृत्व कर रहे उप नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि नालों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान जारी रहेगा। टीम में संयुक्त नगर आयुक्त संजय शुक्ला और नगर निगम के अफसर, कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive