पटना कोलकाता और गुवाहाटी में चांद दिखने के साथ ही देशभर में ईद के जश्‍न शुरू हो गए. आज देशभर में इस्‍लाम को मानने वाले ईद-उल-फितर का त्‍योहार मनाएंगे.


पटना और कोलकाता में दिखा चांदपटना और कोलकाता में चांद दिखने के साथ देश के मुस्लिमों में खुशी की लहर दौड़ गई. इमारत-ए-शरिया ने ऐलान किया है कि मंगलवार को भारत में ईद मनाई जाएगी. रमजान के पवित्र महीने के बाद आज इस त्योहार के मौके पर सभी मुस्लिम परिवार खूब हर्षोउल्लास के साथ ईद मनाएंगे. दुनियाभर में लोगों को ईद मनातें देखें शुरू हुई तैयारियांभारत में ईद-उल-फितर की तैयारियों के लिए सामान खरीदने के लिए सोमवार रात में देशभर के बाजारों में भीड़ लगी रही. इसके चलते स्थानीय पुलिसकर्मियों ने ईद के लिए सजे बाजारों के आस-पास ट्रैफिक को रोक दिया.इसके लिए बैरिकेडिंग लगाकर ईद मनाने जाते लोगों के लिए रास्ते उपलब्ध कराए. मंगलवार सुबह को भी बाजारों में रौनक बनी हुई है और लोग ईद की नमाज पढ़ने के बाद बाजारों मे सजे स्टॉल्स पर जाकर खाने पीने का लुत्फ उठाया.


सहारनपुर की निंदा

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने सहारनपुर में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष की घनघोर निंदा की. शाही इमाम ने कहा कि ऐसी घटनाएं शर्मनाक हैं. हालांकि इस मौके पर सहारनपुर में प्रशासन ने पहरा कड़ा कर दिया है. इसके साथ ही ईद के चलते सुबह 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. गौरतलब है कि इस ढील के दौरान फोर्स की संख्या में कोई कमी नही की जाएगी लेकिन लोगों को आने जाने की अनुमति दी गई है. यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि सहारनपुर में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए  थे.

Posted By: Prabha Punj Mishra