-अभाविप ने उठाई मांग, प्लेसमेंट सेल के लिए भी लगाई गुहार

-कुलपति के नाम ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा

JAMSHEDPUR: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमशेदपुर इकाई ने शुक्रवार को को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के विरुद्ध आवाज उठाई। इस क्रम में अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाविद्यालय के प्राचार्य को कोल्हान विवि के कुलपति को नामित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि महाविद्यालय में म्यूट कोर्ट की व्यवस्था की जाए क्योंकि लॉ के छात्रों के लिए यह अनिवार्य है। साथ ही प्लेसमेंट सेल की व्यवस्था की जाए ताकि विधि छात्रों को कंपनियों में नौकरी का अवसर मिले। ज्ञापन के जरिए यह भी बताया गया कि पुस्तकालय में पुस्तकों की काफी कमी है। जो पुस्तकें हैं वो भी काफी पुरानी हैं। पुरुष व महिला शौचालय नहीं है। महाविद्यालय में कर्मचारी भी काफी कम हैं। आधारभूत संरचना का अभाव है। स्वच्छ व शीतल पेयजल की सुविधा नहीं है। झाड़-झाडि़यां की सफाई-कटाई नहीं होती। इन समस्याओं पर ध्यान देते हुए कुलपति को पहल करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में रवि प्रकाश सिंह, सोनू ठाकुर, प्रकाश कुमार, महेश दास, विजेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

क्या है म्यूट कोर्ट

एलएलबी की पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को अस्थायी अदालत बनाकर प्रैक्टिस करवाई जाती है, जिसे म्यूट कोर्ट कहा जाता है। म्यूट कोर्ट में विद्यार्थी वकील बनकर अपनी जिरह करते हैं और विद्यार्थी ही जज बनकर फैसला सुनाते हैं।

Posted By: Inextlive