बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान पर विवादित टिप्‍पणी करके फंसने वाले भाजपा के वरिष्‍ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आखिरकार हारकर अपना बयान वापस ले लिया है। इस क्रम में बुधवार को उन्‍होंने कहा कि उनका मकसद किसी भी व्‍यक्‍ित विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। इसके आगे उन्‍होंने कहा कि वह अपने ट्विट को वापस लेते हैं।

अभी भी डिलीट नहीं हुए टि्वट्स
यहां बता दें कि विजयवर्गीय ने ये जरूर कह दिया कि वह अपने ट्विट्स को वापस लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभी तक अपने अकाउंट से उन्हें डिलीट नहीं किया है। याद दिला दें कि बीजेपी महासचिव व मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री विजयवर्गीय ने असिहष्णुता वाले बयान पर मंगलवार को शाहरुख के खिलाफ तीखे टि्वट्स किए थे। ऐसा करने पर वह विरोधियों के निशाने पर आ गए थे।   
हुए बैकफुट
अपने उन टि्वट्स को लेकर बुध्ावार को विजयवर्गीय बैकफुट हो लिए। इसपर टि्वट करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारत में असहिष्णुता होती तो अमिताभ के बाद सबसे लोकप्रिय अभिनेता के तौर पर शाहरुख खान को न रखा जाता। उन्होंने कहा कि उनके टि्वट को लोगों ने गलत अर्थ में ले लिया। उन्होंने ये भी कहा कि वह अपना बीते दिन का ट्विट वापस लेते हैं।

अगर भारत में असहिष्णुता होती तो अमिताभ के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख़ न होते, मेरे ट्वीट को कुछ लोगो ने अलग अर्थो में लिया है। 1/2

— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 4, 2015

मेरा उद्देश्य किसी को भी ठेस पहुँचाना कतई नहीं था। मैं अपना कल का ट्वीट वापिस लेता हूँ। 2/2

— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 4, 2015
भाजपा नेताओं ने बताई उनकी निजी राय
बताते चलें कि विजयवर्गीय ने टि्वटर पर लिखा था कि शाहरुख रहते भारत में हैं, लेकिन मन उनका पाकिस्तान में रहता है। उनकी फिल्में यहां पर करोड़ों रुपये कमाती हैं। इसके बावजूद वह भारत को असहिष्णु मानते हैं। विजयवर्गीय के इस टि्वट को बीजेपी नेताओं ने तुरंत ही उनकी निजी राय बताते हुए उनसे किनारा कर लिया था।

 

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma