म्‍यांमार ने भारत सरकार के क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन को भारतीय क्षेत्र में ही अंजाम दिया गया है और भारतीय सेना ने म्‍यांमार में प्रवेश नहीं किया। इसके साथ ही भविष्‍य में भी म्‍यांमार की जमीन से पड़ोसी देशों के खिलाफ साजिश रचने वाले उग्रवादियों को पनपने नहीं देने का वादा किया गया है।


भारतीय क्षेत्र में हुआ ऑपरेशनम्यांमार के राष्ट्रपति कार्यालय के निदेशक जॉ हते ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया है कि यह भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ भारत-म्यांमार सीमा पर ऑपरेशन चलाया है लेकिन इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने म्यांमार के क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह अपनी जमीन पर ऐसी किसी गतिविधि को स्वीकार नहीं करेंगे जिससे उनके पड़ोसी देशों के लिए खतरा पैदा होता हो। लेकिन भारत ने किया दावा
भारत की ओर से केंद्रीय मंत्रियों ने ट्विटर पर इस ऑपरेशन के संबंध में बयान दिए थे। इन बयानों में साफ तौर पर कहा गया था कि भारतीय सेना ने अपने इतिहास में पहली बार किसी अन्य मुल्क में घुसकर उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस ऑपरेशन के बाद से मोदी सरकार अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश भी कर रही है। लेकिन म्यांमार द्वारा दावा खारिज किए जाने के बाद से अब तक भारत सरकार ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra