नागपुर पुलिस ने शहर के लोगों को कोरोना से अवेयर करने का अनोखा तरीका खोजा है। वे सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के एक दृश्य और डायलॉग के जरिए ये काम कर रही है।

नागपुर (आईएएनएस)। नागपुर पुलिस ने कोरोनोवायरस महामारी के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एक यूनीक आइडिया खोज निकाला है। कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों से अपील करते हुए, नागपुर पुलिस ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के फेमस डायलॉग, डोंट अंडर एस्टीमेट पॉवर ऑफ ए कॉमनमैन यानि आम आदमी की शक्ति को कम मत समझो से इंस्प्रेशन ली है? ये जानकारी लोकल पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

Don't underestimate the power of Social Distancing!#NagpurPolice pic.twitter.com/AmFGYcAE0C

— Nagpur City Police (@NagpurPolice) April 5, 2020ट्विस्ट के साथ पेश किया डायलॉग

लोकल पुलिस ने इस डायलॉग को थोड़ा सा चेंज किया है। कॉमनमैन की जगह उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग कर दिया, यानि अब हो गया डोंट अंडर एस्टिमेट पॉवर ऑफ सोशल डिस्टेंसिंग। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के एक सीन जिसमें दोनों लीड एक्टर्स शाहरुख और दीपिका पादुकोण एक ही बैंच पर दूर दूर बैठे नजर आ रहे हैं को पोस्ट किया है। इससे भी सोशल डिस्टेंसिंग का अहसास हो रहा है।

शाहरुख कर रहे महामारी से लड़ने में काफी मदद

वैसे भी शाहरुख खान कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में सरकार औऱ देश के नागरिकों की काफी मदद कर रहे हैं। उन्होंने ना सिर्फ कई राहत कोष में डोनेशन दिया है बल्कि अपनी एनजीओ मीर फाउंडेशन के जरिए लॉकडाउन में डेली वेज वर्कर्स और अंडर प्रिवलेज लोगों को खाना पहुंचा रहे हैं। उन्होंने लोगों को क्वॉरंटीन करने के लिए जगह की कमी को दूर करने के लिए मुंबई नगर निगम को अपना चार मंजिल का ऑफिस भी दे दिया है। इसके अलावा एक दो नहीं बल्कि सात स्टेटस में लोगों की हेल्प के लिए सपोर्ट कर रहे हैं।

Posted By: Molly Seth