पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में नेपाल दौरा करके आए हैं। वहां उन्‍होंने आईपीएल का जिक्र किया यही नहीं मोदी ने आईपीएल खेल रहे पहले नेपाली क्रिकेटर को भी अपने भाषण में शामिल किया। जानिए क्‍यों....

मोदी के भाषण में आईपीएल का जिक्र
कानपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में नेपाल दौरा करके आए हैं। पीटीआई के अनुसार, वहां उन्होंने कई मुद्दों पर भाषण दिए, इसमें से एक मामला आईपीएल से जुड़ा था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मोदी का आईपीएल से क्या रिश्ता है। दरअसल ये भारत और नेपाल के आपसी संबंध को लेकर बात चल रही थी। मोदी का कहना था कि हम सिर्फ भौगोलिक ही नहीं क्रिकेट में भी एक-दूसरे से जुड़े हैं। एक नेपाली क्रिकेटर तो इस साल आईपीएल का हिस्सा भी है। यहां मोदी 17 साल के युवा खिलाड़ी संदीप लेमिछाने की बात कर रहे थे। आपको बता दें कि संदीप मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा हैं।
पहली बार आया नेपाली खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में कई खिलाड़ी आए और गए, मगर संदीप से पहले कोई नेपाली क्रिकेटर आईपीएल में शामिल नहीं हुआ था। संदीप अपने देश से आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 17 साल के संदीप नेपाल क्रिकेट टीम के होनहार स्पिनर हैं और उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। हालांकि संदीप को अभी तक मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला।

The teenager @IamSandeep25 is taking big strides in his career, literally and figuratively!#DilDilli pic.twitter.com/dWE7npndSi

— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) April 3, 2018दो साल पहले आए थे चर्चा में
नेपाल की टीम को अभी तक वनडे या टी-20 का दर्जा नहीं मिला है। इसके बावजूद इस नेपाली खिलाड़ी की प्रतिभा से प्रभावित होकर दिल्ली ने संदीप को अपनी टीम में शामिल कर लिया। साल 2016 के अंडर 19 वर्ल्डकप में में नेपाल के संदीप का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब वे 14 विकेट लेकर विकेट के मामले में टूर्नामेंट के दूसरे नंबर के गेंदबाज बने थे। यही नहीं उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। इस मैच में संदीप ने 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। इसके बाद संदीप के प्रदर्शन में लगातार सुधार आता गया और अब उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

आईपीएल में रचेंगे इतिहास

संदीप अपने देश से आईपीएल खेलने वाले पहले क्रिकेटर होंगे। इससे पहले कोई भी नेपाली खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं बना। हालांकि संदीप ने इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपना भाग्य अजमाया था। मगर वहां उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। इसके बाद इस गेंदबाज ने आईपीएल में रजिस्ट्रेशन करवाया और अब दिल्ली की तरफ से खेलेगा।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari