लॉर्ड्स में खेले गए एक टी-20 मैच में कमेंटेटर नासिर हुसैन की मैदान में आकर कमेंट्री इस समय काफी चर्चा में है।

चैरिटी मैच में दिखा ये नजारा
कानपुर। इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर गुरुवार को खेले गए एक टी-20 मैच के दौरान अलग ही नजारा देखने को मिला। यह मैच वेस्टइंडीज और आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के बीच खेला गया था। वैसे तो यह चैरिटी मैच था मगर आईसीसी ने इसे इंटरनेशनल टी-20 की मान्यता दे दी। ऐसे में मैच में बने सारे रिकाॅर्ड प्लेयर्स के खाते में जोड़े गए। इस मैच का परिणाम वेस्टइंडीज टीम के पक्ष में गया। कैरेबियाई खिलाड़ियों ने विश्व एकादश की टीम को 72 रन से करारी शिकस्त दी। हालांकि लाइव मैच के दौरान मैदान पर एक अजीब नजारा देखने को मिला, जब कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर नासिर हुसैन बीच मैच में मैदान पर अा गए।

Nasser Hussain as Reporter on the field in an International Game... This isn't allowed anyway #CricketRelief pic.twitter.com/vwfbwdqVDp

— Abhijeet (@TheYorkerBall) 31 May 2018

ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक
यह वाक्या पहली इनिंग के दौरान हुआ। जब वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल और एविन लुईस बल्लेबाजी कर रहे थे। शुरुआती ओवर ही हुए थे कि मैच मेें कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन विकेटकीपर के पीछे आ गए। वह कुछ देर तक वहीं खड़े रहे, हुसैन जिस पोजीशन पर थे वहां अक्सर स्लिप खिलाड़ी फील्डिंग करते हैं। हुसैन की यह हरकत देख क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। क्रिकेट जगत में इस तरह की कमेंट्री पहले कभी नहीं देखी गई। सोशल मीडिया पर हुसैन की यह तस्वीर कुछ घंटों में ही वायरल हो गई। कुछ ने इसकी आलोचना की, तो कुछ यूजर्स मजाक उड़ाने लगे।

Nasser Hussain, on commentary, at first slip for the opening over. This is why these games - wonderful as they are - should never have international status. #WIvRoW pic.twitter.com/T3caRzOEEA

— Adam Collins (@collinsadam) 31 May 2018आखिर ऐसा क्यों किया हुसैन ने
दरअसल नासिर हुसैन ने यह जानबूझकर किया था, वह जिस चैनल पर कमेंट्री कर रहे थे उसके दर्शकों को एक अलग एंगल से मैच दिखाना चाह रहे थे। नासिर जो कैप लगाए हुए थे उसमें 'गो प्रो' कैमरा लगा था। मैच के बाद उन्होंने कहा कि, मैदान पर एक खिलाड़ी क्या फील करता है उसका अहसास दिलाने के लिए उन्होंने ये प्रयोग किया।
टी-20 मैच : दुनिया के 11 दिग्गज खिलाड़ी मिलकर भी नहीं हरा पाए वेस्टइंडीज को

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari