राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चुनाव आयोग और भारत की चुनावी प्रक्रिया की सराहना की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत देश में सबसे पहले 25 जनवरी 2011 को हुई थी।


नई दिल्ली (एएनआई)। National Voters Day : देश में आज नेशनल वोटर्स डे यानी कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए चुनाव आयोग की सराहना की और कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया ने विभिन्न देशों के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है। पीएम मोदी ने कहा भारत उन देशों में से एक है जहां चुनाव आयोग (ईसी) लोगों को नोटिस जारी कर सकता है और अधिकारियों को स्थानांतरित कर सकता है। 25 जनवरी 2011 को हुई राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत
भारतीय चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी उसी दिन आई है जब भारत राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। पीएम मोदी गुजरात के पन्ना समिति के सदस्यों से ऑडियो के जरिए नमो एप के जरिए बातचीत कर रहे हैं। बीजेपी के मुताबिक पीएम आज देशभर में पार्टी के सदस्यों से बातचीत करेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत देश में सबसे पहले 25 जनवरी 2011 को हुई थी। इस खास दिन पर सरकार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया जाता है। भारत में वोट डालने के लिए उम्र 18 साल तय है।

Posted By: Shweta Mishra