भारतीय नौसेना का एक डोर्नियर विमान मंगलवार की रात 10.08 बजे गोवा के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के समय इस विमान में तीन लोग सवार थे.


समुद्र में गिरा नेवी का डॉर्नियर विमानइंडियन नेवी का डॉनियर विमान अपनी रूटीन प्लाइट पर क्रैश होकर समुद्र में समा गया है. दुर्घटना के वक्त इस विमान में तीन लोग मौजूद थे. इनमें से तीन लोगों में से एक शख्स नेवी कमांडर को बचा लिया गया है. वहीं दो अन्य अधिकारी कैप्टन एवं एक ऑब्जर्वर अभी तक गायब हैं. विमान के साथ अंतिम संपर्क रात के 10.08 बजे हुआ था, इसके बाद विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया.तलाशी अभियान जारीइस विमान के मलबे को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है. इस विमान के साथ गायब हुए अधिकारियों को खोजने में छह से ज्यादा जंगी जहाज एवं कुछ विमान लगाए गए थे. गायब लोगों की खोजबीन के लिए तलाशी अभियान जारी है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra