कला संगम में दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज मोबाइल एटीएम व जगह-जगह बार कोड का दिखा आकर्षण allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: शहरियों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था उसका आगाज शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के परिसर में हो गया। केन्द्र का दस दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेला इस बार पूरी तरह से डिजिटल लुक में है। घर बैठकर मेला कैंपस में चलने वाली एक्टिविटी को एंज्वॉय करने का भी आप्शन है। स्वाइप करें, बार कोड स्कैन करें या फिर मनी ट्रांसफर करने का कोई तरीका इस्तेमाल करें, यह आप्च्र्युनिटी भी मेला में आने वालों को मिल रही है। मोबाइल एप की सुविधा सांस्कृतिक केन्द्र के जिस मोबाइल एप की लांचिंग गवर्नर राम नाईक ने की थी उसकी सुविधा पहली बार उपलब्ध कराई गई है। गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करने के बाद कोई भी दस दिनों तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की डिटेल, उसका सीधा प्रसारण व टिकट की सुविधा प्राप्त कर सकता है। 23 राज्यों की संस्कृति का नजारा शिल्प मेले में इस बार उप्र, मप्र, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, गुजरात व महाराष्ट्र सहित 23 राज्यों के शिल्पकार अपने शिल्प व खानपान के लजीज व्यंजनों का 26 स्टॉल लगाए हैं। कमिश्नर ने किया उद्घाटन आदिवासी कलाकारों को समर्पित सांस्कृतिक केन्द्र के भव्य मंच पर राष्ट्रीय शिल्प मेले का आगाज हुआ। चीफ गेस्ट कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल व केन्द्र के प्रभारी निदेशक नरेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। डॉ। गोयल ने केन्द्र की त्रैमासिक पत्रिका संस्कृति दर्पण का विमोचन किया। इसका प्रकाशन हर तीन महीने पर किया जाएगा। डॉ। गोयल ने कहा कि एक ही जगह पर देश की संस्कृति का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है जो शहरियों को उनकी कला व संस्कृति से रूबरू कराने का मौका दे रहा है। उद्घाटन के बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला। खूब बजी शहनाई, हुआ शंखनाद केन्द्र के मंच पर सबसे पहले इलाहाबाद के ओम प्रकाश ने शहनाई की मनमोहक प्रस्तुति की तो वाराणसी के राम जनम योगी ने शंख वादन कर समां बांध दिया। दिल्ली की माया के निगम ने कथक की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति की तो मप्र के सागर जिले से आए नदीम राइन ने बधाई नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।

Posted By: Inextlive