बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' लोगों को काफी पसंद आई है। इस फिल्‍म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के एक सप्‍ताह बाद भी बरकरार है। सोनम की इस फिल्म ने रिलीज के बाद से अब तक करीब 43.47 करोड़ रुपये कमा लिए है। इसके अलावा अभी लोगों की इसकी जबर्दस्‍त कमाई की जरूरत है।


कमाई लगातार जारीराम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में नीरजा का किरदार अभिनेत्री सोनम कपूर ने निभाया है। पिछले सप्ताल 19 फरवरी को यह फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म मेकर्स का अनुमान है कि अभी भी सिनेमाघरों में अपनी मजबूत जगह बनाए है। जिससे अब इस फिल्म की कमाई 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकती है। सबसे खास बात तो यह है कि इस फिल्म ने पहले सप्ताह में ही 22.01 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में सोनम कपूर के अलावा मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी काम किया है। उन्होंने फिल्म में नीरजा की मां की भूमिका अदा की है।ये सम्मान मिले
बतातें चलें कि यह फिल्म पैन एम मुंबई-न्यूयार्क विमान में सवार एक परिचालिका नीरजा भनोट के इर्द-गिर्द घूमती है। पैन एम उड़ान 73 के कराची हवाईअड्डे से 1986 में हाईजैक हुआ था। इस दौरान फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट ने अपने साथियों के साथ 41 अमेरिकी नागरिकों के पासपोर्ट को छिपा दिए थे। ऐसे में विमान के यात्रियों को बचाने के प्रयास के दौरान आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी। जिससे 7 सितंबर 1963 को चंड़ीगढ़ में जन्मी नीरजा को पाकिस्तान ने मेडल दिया। इसके अलावा अमेरिका सरकार ने उसे प्रशस्ति पत्र दिया है। इसके अलावा उन्हें भारत सरकार ने नीरजा को अशोक चक्र से सम्मानित किया है।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra