नेपाल ने भारत से आपदा राहत के नाम पर पुराने कपड़े स्‍वीकार करने से इंकार कर दिया है. नेपाल में आए भूकंप में छह हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है.


नहीं चाहिए पुराने कपड़ेनेपाल ने काठमांडु में आए भीषण भूकंप में भारत द्वारा दी जा रही राहत सामग्री को लेने से इंकार कर दिया. नेपाल के अधिकारियों ने भारत से कहा है कि उन्हें आपदा राहत में दिए जा रहे कपड़े और खाना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि जो कपड़े आपदा राहत के तहत दिए जा रहे हैं. वह बिलकुल भी ठीक नहीं हैं. जो खाना दिया जा रहा है वह भी ठीक नहीं है. फेंक दिए पुराने कपड़े
नेपाल को दी जा रही राहत सामग्री से लदी ट्रेन जब बिहार से होती हुई नेपाल-भारत के बॉर्डर पर स्थित रेलवे स्टेशन बीरगंज पहुंची तो नेपाली अधिकारियों ने राहत सामग्री के पैकेट खोलकर पुराने कपड़े बाहर फेंक दिए. रेलवे पोर्ट से राहत सामग्री को ट्रकों में लोड करके नेपाल के आंतरिक भागों में भेज दिया गया. इस समय भारत सरकार के साथ-साथ कई गैर-सरकारी संस्थाए नेपाल में मदद भेज रहे हैं. इस भूकंप में नेपाल के 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 10000 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra