Nepal Plane Crash : नेपाल सेना ने सोमवार को कहा कि पोखरा शहर में रविवार को हुई विमान दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं निकाला गया है। बचाव और राहत अभियान आज दूसरे दिन भी जारी है।


काठमांडू (एएनआई)। Nepal Plane Crash : नेपाल विमान हादसे को लेकर सोमवार नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने कहा, "हमने दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं निकाला है।" यति एयरलाइंस का एक यात्री विमान रविवार को नेपाल के पोखरा में नए खुले हवाईअड्डे पर उतरते समय नदी की खाई में गिर गया। विमान में सवार पांच भारतीयों समेत 72 लोगों के मारे जाने की आशंका है। खोज और बचाव अभियान आज फिर चलेगा। पोखरा में रविवार को हुए विमान हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने मंत्रिपरिषद की आपात बैठक बुलाई है।45 दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद


दहल ने देश के गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है। दो इंजन वाला टर्बोप्रॉप एटीआर 72 विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जाते समय रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली अधिकारियों ने एक विशेष आयोग को दुर्घटना के कारणों की जांच करने का काम सौंपा है। 45 दिनों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।