आजकल गूगल पर एजुकेशन न्यूज़ नॉलेज व अवेयरनेस से जुड़ी हर एक चीज उपलब्‍ध है। जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इस पर कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्‍हें सर्च करना रिस्‍की है। कई बार लोग अजीबो-गरीब चीजें सर्च करते हैं जिससे वे मुसीबत में भी फंस जाते हैं। ऐसे में आइए जानें गूगल पर किन चीजों को बिल्‍कुल नहीं सर्च करना चाहिए...


मेडिकल ड्रग्स सर्चगूगल पर बीमारी और मेडिसिन से जुड़ी कोई भी चीज सर्च करने पर यह सारा डेटा थर्ड पार्टी को ट्रांसफर हो जाता है। इसके बाद फिर आपके पास उसी मेडिकल प्रॉब्लम और मेडिसिन के एड आने लगते हैं। लीक हुई मेडिकल जानकारी क्रिमिनल वेबसाइट्स पर शेयर कर दी जाती हैं। क्रिमिनल एक्टिविटीज सर्चगूगल पर सस्पिशियस चीजें सर्च करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। आपके द्वारा किया गया सर्च सेव हो जाता है। सस्पीशियस होने पर हो सकता आप पर नजर भी रखी जा रही हो। आप पुलिस या सीआईडी वालों के चक्कर में फंस सकते हैं। ईमेल एड्रेस सर्च
ईमेल एड्रेस में आपकी हर एक जरूरी चीज होती है। जॉब से लेकर बैंक एकाउंट आदि की सारी जानकारी इसमें होती है। ऐसे में इसको गलती से भी गूगल पर सर्च न करें। इसको सर्च करने पर कई बार अकाउंट हैक होने के साथ पासवर्ड तक लीक हो जाते हैं।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra