इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई ई-फाइलिंग पोर्टल लाइव होने के एक सप्ताह पूरे हो गए हैं। हालांकि यूजर्स का कहना है कि इस वेबसाइट में अब भी दिक्कत आ रही है। कई फीचर्स अब भी काम नहीं कर रहे हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने सोमवार को कहा कि पोर्टल को लाॅगिन करने में बहुत समय लग रहा है। नोटिस रिस्पाॅन्ड में परेशानी आ रही है। अभी तक सभी फीचर काम नहीं कर रहे हैं। पोर्टल www.incometax.gov.in पिछले साेमवार 7 जून को लांच किया गया था। टैक्स डिपार्टमेंट का कहना था कि सरकार पोर्टल को टैक्सपेयर फ्रेंडली बनाना चा रही है।तमाम फीचर के सामने लिखा आ रहा 'कमिंग सून'पोर्टल के लांच होने के पहले ही दिन से यूजर्स को तकनीकी समस्या आ रही है। चार्टर्ड अकाउंटेंटों का कहना है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी टैक्सपेयर पहले ई-फाइल किए गए रिटर्न नहीं देख पा रहे हैं। तमाम फीचर तथा सुविधाएं अब भी काम नहीं कर रही हैं। उनके सामने 'कमिंग सून' लिखकर आ रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh