दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइट्स जेट्स में रूस के मिग-35 का नाम शुमार है। रूस ने कहा है कि वो इंडियन एयरफोर्स को अपने नए फाइटर जेट मिग-35 बेचना चाहता है। रूस में इन दिनों एमएकेएस-2017 एयर शो चल रहा है। इस शो के दौरान दुनिया की बड़ी फाइटर जेट कंपनियां अपने फाइटर जेट पेश करती है। एयर शो के दौरान मिग के सीईओ ने भारत को अपने मिग-35 फाइटर जेट्स बेचने की पेशकश की।


इंडिया से जारी है बातचीत मिग कॉरपोरेशन के सीईओ इल्या टारेशेंको ने कहा कि हमने इसी साल जनवरी में मिग-35 को इंडिया की जरूरतों के मद्देनजर तैयार किया है। टारेशेंको ने आगे कहा, हम इंडिया और दूसरे देशों में इस फाइटर जेट को प्रमोट करना चाहते हैं। इंडिया को नए फाइटर जेट्स की जरूरत है और उनकी एयरफोर्स से इस बारे में लगातार बात कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि इन एयरक्राफ्ट्स का टेंडर मिग को ही मिले। दोनों देशों के बीच बेहतरीन डिफेंस रिलेशन रहे हैं। बता दें कि रूस के इन मिग 35 को दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर जेट्स में से माना जाता है।इंडिया ने दिखाया इंटरेस्ट
न्यू जेनरेशन में भी इन्हें रूस और दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में गिना जाता है। टारेशेंको से जब ये पूछा गया कि क्या इंडिया ने भी मिग-35 को लेकर कोई इंटरेस्ट दिखाया है। उन्होंने कहा, बिल्कुल। इंडिया मिग के एयरक्राफ्ट्स को 50 साल से इस्तेमाल करता आया है। अब जबकि हमने अपना सबसे बेहतरीन फाइटर जेट तैयार किया है, तो इंडिया हमारे लिए सबसे अहम खरीदार हो सकता है। उन्होंने कहा, इंडिया से हमारी बातचीत चल रही है। हम उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ टेक्निकल स्पेसिफिकेशन जेट्स में डाल सकते हैं। ये बिल्कुल नए फाइटर जेट्स हैं, लिहाजा भारत को क्या जरूरत है, इसे समझने और फिर उन्हें पूरा करने के लिए कुछ वक्त तो जरूर लगेगा। टारेंशेंको ने कहा, आफ्टर सेल सर्विस के हिसाब से बहुत किफायती जेट हैं ये ट्रेनिंग भी देने का प्लान टारेशेंको ने कहा कि हम सिर्फ एयरक्राफ्ट की नहीं देंगे। बल्कि इसके सही यूज के लिए ट्रेनिंग और लंबे वक्ततक सर्विस देने की भी गांरटी देते हैं। उन्होंने कहा कि मिग-35 अपने दौर के बाकी एयरक्राफ्ट्स की तुलना में 25 परसेंट तक सस्ता है। इस फाइटर जेट के लीड टेस्ट पायलट बेलेव्यू मिखाइल ने कहा, ये एयर टू एयर, एयर टू सी और एयर टू ग्राउंड एक जैसी ताकत के साथ ऑपरेट कर सकता है। इसका कॉकपिट इस तरीके से बनाया गया ताकि रात में भी कोई दिक्कत ना आए।

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra