इंडियन रेलवे का नया टाइमटेबल सितम्‍बर की एक तारीख को लागू हो सकता है. वर्तमान समयसारणी की अवधि 30 जून को ही खत्‍म होने वाली थी जो अब बढ कर 31 अगस्‍त हो गई है.


1  सितम्बर को आएगा नया टाइमटेबल भारतीय रेलवे की सभी ट्रेनो के संचालन के लिए नई समयसारणी 1 सितम्बर 2014 को आएगी. इस रेलवे समयसारणी के 1 जुलाई को आने की संभावना थी लेकिन अब यह समयसारणी दो महीने की देरी से आएगी. इस दौरान पुराने टाइमटेबल को यूज किया जाएगा जिसकी समापन अवधि 31 अगस्त तक बढाई गई है. रेलवे ने ट्रैवलर्स को ट्रेन्स का टाइम जानने के लिए वर्तमान टाइम टेबल को रेफर करने और 139 पर संपर्क करने को कहा है. सदानंद लाएंगे बुलेट ट्रेन


मोदी सरकार में रेलवे मिनिस्टर सदानंद गौड़ा ने कार्यभार संभालने के साथ प्रगतिशील संकेत दिए हैं. एक बड़े रेल मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार रेल मंत्री नए बजट में बुलेट ट्रेन लांच कर सकते हैं. पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद और पुणे के बीच चल सकती है. हालांकि इस क्षेत्र में 100 परसेंट एफडीआई मिलने पर ऐसा संभव हो सकता है. इनमें से 300 किमी. वाली ट्रेनो के लिए अलग ट्रैक बिछाने और 120 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलने वाली ट्रेन्स के लिए वर्तमान ट्रैक्स को यूज किया जा सकता है. हांलाकि राजधानी ट्रेन के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे डब्बे अवेलेबल कराने जैसी योजनाओं को लाया जा सकता है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने की 65 ट्रेनों की घोषणा

केंद्र में सरकार बदलने के साथ रेल मंत्री भी बदल गए हैं. इससे पहले यूपीए 2 सरकार के मंत्री ने 65 ट्रेनों की घोषणा की थी. हालांकि इस बारे में स्थिति अभी क्लियर नही है कि पूर्व रेलमंत्री द्वारा घोषित ट्रेनें कब तक शुरु हो पांएगी.

Posted By: Prabha Punj Mishra