- 14वें वित्त आयोग की धनराशि से शहर में होंगे कई विकास कार्य, पेयजल व रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर फोकस

- मेयर ने लगभग 124 करोड़ के विकास कार्यो को संस्तुति प्रदान की, विकास का एक्शन प्लान तैयार

LUCKNOW 14वें वित्त की राशि से शहर में कई विकास कार्य होने का रास्ता साफ हो गया है। मेयर की ओर से करीब 124 करोड़ के विकास कार्यो को संस्तुति प्रदान की गई है। इन विकास कार्यो में मुख्य रूप से गोमती को गंदे नालों से मुक्ति, शहर को स्वच्छता की पटरी पर लाना, पार्को का सौंदर्यीकरण, हर वार्ड में नई सड़क-नाली का निर्माण, पेयजल और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पर फोकस आदि शामिल है।

ये होंगे विकास कार्य

1- लगेंगे 9 नए नलकूप, रिबोर होंगे 12

जलकल विभाग द्वारा 495 करोड़ से 9 नए नलकूप लगाए जाएंगे साथ ही 492 करोड़ से 12 नलकूप रिबोर होंगे।

2- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट

नगर निगम की बिल्डिंगों और प्रमुख पार्को में लगेंगे रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट। हर वार्ड में भी एक जगह वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाया जाएगा।

3- कल्याण मंडप और सामुदायिक घर

इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड का सेक्टर 14, बालागंज वार्ड का भरावन कला, पेपर मिल कॉलोनी वार्ड तथा विद्यावती तृतीय वार्ड के कथा पार्क में कल्याण मंडप बनाये जाएंगे। भव्य कल्याण मंडप बनाने के लिए पहली किश्त जारी कर दी गई है। लोहिया नगर वार्ड में कल्याण मंडप का द्वितीय तल बनाया जाएगा। कई स्थानों पर सामुदायिक केंद्र भी बनवाए जाएंगे।

4- हरित शवदाह गृह से प्रदूषण होगा कम

शवों के दाह संस्कार के लिए बैकुंठ धाम, आलमबाग स्थित क्रिमिनेशन ग्राउंड, चौक स्थित गुलाला घाट में हरित शवदाह गृह 1 करोड़ 35 लाख की राशि से बनाए जाएंगे।

5- 12 जगह सेमी अंडरग्राउंड बिन

12 स्थानों पर सेमी अंडरग्राउंड बिन लगाए जाएंगे। जिससे सड़क पर कूड़ा नहीं नजर आएगा।

6-नवीन मार्केट का जीर्णोद्धार

कैसरबाग स्थित नवीन मार्केट के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि दी गई है।

7- पार्को में लौटेगी रौनक

पार्को के सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

8- बनेगी गौशाला, अवैध पशुओं से मुक्ति

नई गौशाला के निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। जिससे अवैध पशुओं की समस्या खत्म होगी।

9- गोमती को नालों से मुक्ति

गोमती नदी में शहर के गिर रहे गंदे नालों को रोका जाएगा। नालों में फाइटो रेमेडेशन के लिए 2 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

10- तालाबों का सौंदर्यीकरण

लखनऊ सीमा में बसे तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई।

11- आलमबाग में पार्किग

आलमबाग में पार्किंग बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए की व्यवस्था, लोगों को यहां जाम से मिलेगी राहत।

12- कराई जाएगी फेंसिंग

नए गांवों में राजस्व की भूमि चिन्हित कर फेंसिंग कराई जाएगी। जिससे इन जमीनों पर अवैध कब्जे नहीं होंगे।

13- सुधरेगी स्कूलों की हालत

नगर निगम के स्कूलों की हालत सुधारने के लिए 2 करोड़ की व्यवस्था की गई है। जिससे बच्चों के लिए पेयजल, लाइट, फर्नीचर और टॉयलेट की प्रॉपर व्यवस्था हो सके।

14- मेट्रो रूट पर लाइटिंग

हजरतगंज से मेट्रो रूट पर लाइटें लगाने के साथ ही तार खिंचाई के लिए 1 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

15- हर वार्ड को मिला पैसा

हर वार्ड में 14वें वित्त का पैसा दिया गया है। जिससे हर वार्ड में सड़क, नाली एवं नाला बनाया जा सकेगा।

वर्जन

शहर के विकास और पब्लिक को बेहतर सुविधा देने के लिए 14वें वित्त के अंतर्गत विकास कार्यो को संस्तुति प्रदान की गई है।

संयुक्ता भाटिया, मेयर

Posted By: Inextlive