- सिविल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के लिए खुली नवनिर्मित न्यू टर्मिनल बिल्डिंग

- पैसेंजर्स को फूल व चॉकलेट देकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया स्वागत

GORAKHPUR: सिविल एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग की शुरुआत के साथ ही शहर में हवाई यात्रा सुविधा को और विस्तार मिल गया। शुक्रवार से हवाई जहाजों के संचालन के लिए होने वाले सभी कार्य एयरपोर्ट की ओल्ड बिल्डिंग से न्यू बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिए गए। इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से दिल्ली से आईं एयर इंडिया व स्पाइस जेट की फ्लाइट्स के करीब 400 पैसेंजर्स का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान न्यू टर्मिनल बिल्डिंग की भव्य सज्जा की सभी ने तारीफ की। न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में आने-जाने वाले पैसेंजर्स एयरपोर्ट अथॉरिटी के इंतजामों से काफी खुश दिखे।

फेज 2 का भी होगा निर्माण

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक न्यू टर्मिनल बिल्डिंग फेज-1 के शुरू होते ही फेज-2 के निर्माण की तैयारी भी की जा रही है। इसके लिए हरी झंडी मिलते ही फेज-2 के निर्माण का भी काम शुरू कर एयरपोर्ट को पूरी तरह विकसित कर दिया जाएगा। पैसेंजर्स का स्वागत करने वालों में एयरपोर्ट डायरेक्टर बीएस मीना, डीजीएम एससी श्रीवास्तव, एजीएम एके द्विवेदी, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर विजय कुमार सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive