नेक्सस 4 के बाद सबको नेक्सस 5 का बेसब्री से इंतजार है. रीसेंट्ली नेक्सस 5 की एक और इमेज लीक हो गई है जिसमें इसका रियर पैनल दिख रहा है.

ये इमेज केस मेकर, स्पिजेन ने गूगल प्लस फीड पर पोस्ट की है. इसके अलावा ये इमेज  #nexus5, #android और #google के हैशटैग्स के साथ पोस्ट की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान पाए और डिसकशन करें.
लीक्ड इमेज में एलईडी फ्लैश और बड़े सेंसर के साथ रियर कैमरा दिख रहा है. रियर पैनल की डिजाइन काफी कुछ नेक्सस 7(2013)टैबलेट की तरह है. इस इमेज के साथ टैगलाइन है जिसमें लिखा है "नेक्सस 5 रिवॉल्यूशन बी रेडी". स्पिजेन ने अभी इसके स्पेसिफिकेशंस रिवील नहीं किए हैं.
अभी कुछ दिन पहले इस महीने की शुरुआत में नेक्सस 5 की बैटरी, प्राइस और स्टोरेज के बारे में अफवाहे उड़ी थी और कुछ डीटेल्स भी लीक हुईं थी. रिपोर्ट के एकार्डिंग  16 जीबी नेक्सस मॉडल का प्राइस लगभग $299(Rs. 18,500) और 32जीबी नेक्सस 5 का प्राइस लगभग$399 (Rs. 24,500) होना चाहिए. इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी था कि नेक्सट स्मार्टफोन्स की बैटरी का साइज भी थोड़ा बड़ा होगा. 16जीबी मॉडल में 2300एमएएच बैटरी हो सकती है और 32जीबी मॉ़डल में 3000एमएएच बैटरी हो सकती है.
इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि कुछ और स्पेसिफिकेशंस जो इस फोन में मिल सकते हैं वो हैं 4.95इंच फुल हाईडेफिनिशन(1080पी) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 2.3 गीगाहर्ट्ज और 2जीबी रैम के साथ क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 800क्वैडकोर प्रोसेसर, ओआईएस के साथ 8  मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा. एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इसमें एम्बियंट लाइट, प्रॉक्जिमिटी, प्रेशर, एक्सेलेरोमीटर, कॉम्पस, नोटिफिकेशन एलईडी और गायरोस्कोप जैसे कुछ सेंसर्स भी मिलेंगे.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

 

Posted By: Surabhi Yadav