कुख्यात आतंकी संगठन आईएस के मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब ए इस्लाम' से जुड़े आतंकी मोहम्मद गुफरान की निशानदेही पर गुरुवार को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी एनआईए ने अमरोहा में कई ठिकानों को खंगाला।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : कुख्यात आतंकी संगठन आईएस के मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब ए इस्लाम' से जुड़े आतंकी मोहम्मद गुफरान की निशानदेही पर गुरुवार को नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने अमरोहा में कई ठिकानों को खंगाला और आतंकी गतिविधियों से जुड़े अहम सुबूत जमा किए। एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक गुफरान और उसके साथियों ने अमरोहा में अपनी कुछ पनाहगाहों के बारे में जानकारी दी थी जिसके बाद वहां तलाशी ली गयी है। इस दौरान एनआईए ने एक धार्मिक स्थल और इस मॉड्यूल के सरगना मुफ्ती मोहम्मद सुहैल के ससुराल पर भी छापा मारा है। पांच बार अमरोहा आकर छापेमारी
एनआईए की टीम इससे पहले पांच बार अमरोहा आकर छापेमारी कर चुकी है। ध्यान रहे कि एनआईए ने बीते दिसंबर और जनवरी माह में यूपी के अमरोहा, मेरठ, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर आईएस विचारधारा से प्रेरित होकर बनाए गये आतंकी मॉड्यूल 'हरकत ए उल हर्ब ए इस्लाम' का खुलासा करते हुए 12 आतंकियों को दबोचा था। पूछताछ में अमरोहा के गुफरान का नाम भी सामने आया था जिसके जिम्मे आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियारों और विस्फोटक जुटाना था। इनका निशाना दिल्ली और एनसीआर के इलाके थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari