दिल्ली की एक अदालत में निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान निर्भया की मां कोर्ट में बेहोश हो गईं।


कानपुर। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की याचिका पर बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने सुनवाई की। अदालत ने मौत की सजा पाने वाले चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता को वकील रखने की अनुमति दी, साथ ही कहा कि दोषी अपनी अंतिम सांस तक कानूनी सहायता लेने का हकदार है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने पवन की ओर से देरी पर नाराजगी व्यक्त की, जिसने जज को बताया कि वह अपने पहले वाले वकील को हटा चुका है और उसे एक नया वकील रखने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी। इस फैसले के बाद डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी (DLSA) ने पवन के पिता को अपने चुने हुए अधिवक्ताओं की एक सूची प्रदान की लेकिन उन्होंने सरकारी वकील रखने से साफ इनकार कर दिया। इस पर जज ने कहा कि इस बात को आदेश में दर्ज किया जाएगा। थोड़ी देर की सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया और अब इस पर गुरवार को सुनवाई होगी। कोर्ट के बाहर निर्भया की मां ने किया विरोध प्रदर्शन
सुनवाई के दौरान निर्भया की मां ने भी अदालत में अपनी दलील रखी। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जगह-जगह भटक रही हैं, वहीं दोषी फांसी से बचने के तरीके खोज ले रहे हैं, उनका विश्वास डगमगा रहा है। कोर्ट को दोषियों की डिले टैक्टिक्स को समझना चाहिए। साथ ही निर्भया की मां ने अदालत के फैसले से नाराजगी भी जाहिर की और ट्रायल कोर्ट परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जज पर लगाया दोषियों काे सपोर्ट करने का आरोपउन्होंने 'हम न्याय चाहते हैं', 'हम फांसी चाहते हैं' और 'निर्भया के हत्यारों को फांसी दो' के नारे लगाए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'कोई अपील लंबित नहीं थी। हाईकोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया था। मुझे लगा कि अदालत आज डेथ वारंट जारी करेगी। न्यायाधीश दोषियों को फांसी देने की तारीख तय नहीं करना चाहते और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करती हूं कि वह डेथ वारंट जारी करे क्योंकि पटियाला हाउस कोर्ट नए सिरे से डेथ वारंट जारी करने के मूड में नहीं है।' बता दें कि जब अदालत में सुनवाई हो रही थी, तब निर्भया की मां भी वहां मौजूद थीं। जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, वह कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेहोश हो गईं।

Posted By: Mukul Kumar