Nitish Kumar has brought his fight for Bihar to Delhi. An estimated 50000 Janata Dal United or JD U activists have gathered at the Ramlila grounds for Mr Kumar's 'Adhikar' rally.


बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा दिलाने के लिए चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने दिल्ली में जंग छेड़ दी है. नीतीश ने सेंटर गवर्नमेंट पर दबाव डालने के लिए संडे को दिल्ली में अधिकार रैली की. उनके साथ मंच पर शरद यादव भी मौजूद थे. दिल्ली के रामलीला मैदान से विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार डेवलेमेंट का अधिकार मांग रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को अभी विशेष राज्य का दर्जा मिले वर्ना 2014 के बाद लेंगे. बिहारियों को बुद्धू न समझे


सेंटर गवर्नमेंट पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारियों को बुद्धू ना समझा जाए. उन्होंने कहा कि अभी तो ये अंगडाई है आगे बहुत लड़ाई है. नीतीश ने कहा कि ये अधिकार हासिल करने की ताकत है और बजट सेशन में बिहार के लिए कही गई बात को सेंट्रल गवर्नमेंट पूरा करे. नीतीश ने कहा कि क्या हमें डेवलेपमेंट का हक नहीं.

नीतीश ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए मानदंडों में परिवर्तन किया जाना चाहिए, ताकि बिहार का डेवलेपमेंट हो सके. उन्होंने कहा, यदि हमें विशेष राज्य का दर्जा मिलता है तो हम भी डेवलेप स्टेट हो सकते हैं. हमसे कहा गया है कि हम विशेष राज्य का दर्जा पाने के लिए मानदंडों पर खरे नहीं उतरते. तो फिर मानदंड बदल दीजिए.

Posted By: Garima Shukla