- 05 दिन में टीईटी 2019 के लिए ढाई लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन

- 02 लाख अभ्यर्थियों ने अब तक किया फाइनल आवेदन

- 22 दिसम्बर को होनी है टीईटी 2019 की परीक्षा

- 21 जनवरी 2020 जारी होगा टेट का रिजल्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भर्ती की आस में बेरोजगार लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन वैकेंसी का कोई पता नहीं चल रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद में भी हजारों की संख्या में टीचर्स के रिक्त पद मौजूद है, लेकिन उन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। जबकि इन भर्ती परीक्षाओं की एलिजबिलिटी के लिए लगातार टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट आर्गनाइज किया जा रहा है। वहीं पहले से आयोजित हुई भर्ती परीक्षाएं भी विवादों में अटकी है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पहले से बेरोजगार युवाओं से ही परीक्षा के नाम पर पैसों की वसूली क्यों की रही है।

आवेदन एक, फीस डबल

टीईटी 2019 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों के लिए इस बार जूनियर व प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए सिर्फ एक ही आवेदन मांगा गया है। एक ही आवेदन के जरिए अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं, पर फीस दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग डिपॉजिट की जाएगी। इस बार फीस भी बढ़ाते हुए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 600 रुपए निर्धारित की गई है। यदि कोई अभ्यर्थी प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी दोनों लेवल टीईटी के लिए आवेदन करता है तो उसे आवेदन तो एक ही करना होगा, लेकिन दोनों परीक्षाओं की कुल 1200 रुपए फीस जमा करनी होंगी। वहीं एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए एक पेपर के लिए 400 रुपए और दोनों पेपर के लिए 800 रुपए तथा दिव्यांग कैटेगरी के अन्तर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए एक पेपर व दो पेपर के लिए 200 रुपए फीस जमा करने होंगे। परीक्षा 22 दिसम्बर को होनी है। जबकि उसका रिजल्ट 21 जनवरी 2020 को जारी होगा।

Posted By: Inextlive