कैंट विधायक हरबंस कपूर ने ट्यूजडे को किया राजकीय सीएचसी का

देहरादून,

सीएचसी प्रेमनगर एक ईएमओ के भरोसे चल रहा है. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. इमरजेंसी सेवा 24 घंटे होती है, लेकिन हॉस्पिटल में केवल एक ही ईएमओ है. कैंट विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने ट्यूजडे को सीएचसी निरीक्षण किया.

दो पद मंजूर, एक अटैच

सीएमएस डॉ. उमाकांत कंडवाल ने विधायक को बताया कि हॉस्पिटल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के दो पद स्वीकृत हैं, लेकिन तैनात केवल एक ही है. एक अन्य डॉक्टर को स्थाई रूप से जिला जेल से संबद्ध किया गया है. इमरजेंसी तीन पालियों में चलती है. ईएमओ की कमी के कारण अन्य डॉक्टर्स की रोटेशन में ड्यूटी लगाई जाती है. जिस डॉक्टर रात की शिफ्ट होती है उसे अगले दिन छुट्टी दी जाती है. ऐसे में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ तक नहीं है. जिसका खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं. हॉस्पिटल में तैनात खुशियों की सवारी का लाभ भी प्रसूताओं को नहीं मिल पा रहा है. खुशियों की सवारी 15 दिन से नहीं चली है. गाड़ी के लिए न ड्राइवर है और न ही तेल की व्यवस्था है. सीएमएस ने हॉस्पिटल के एसी खराब होने की समस्या भी विधायक के सामने रखी. विधायक ने इस पर सभी समस्याओं को लेकर सीएम से वार्ता करने की बात कही है.

Posted By: Ravi Pal