पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने व्हाइट हाउस के दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि उनका देश परमाणु हथियारों को नियंत्रित करने के बारे अमेरिका से कोई समझौता नहीं करेगा।

व्हाइट हाउस के दावों से इंकार
पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ परमाणु हथियारों को सीमित करने वाले समझौते से इन्कार किया है। व्हाइट हाउस ने दावा किया था कि ऐसे समझौते पर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने कहा कि इस संबंध में अमेरिका ने न तो कोई मांग की है और न ही ऐसे किसी समझौते पर बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देशहितों की रक्षा से जुड़ी नीतियों में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। 

व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने किया था दावा
इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा था कि दोनों देशों ने पाकिस्तान के बढ़ते परमाणु भंडार को नियंत्रित करने के संबंध में बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान छोटा परमाणु हथियार तैनात करने का फैसला ले सकता है। अमेरिका को इसी बात की चिंता है। शीतयुद्ध के दौरान अमेरिका ने तत्कालीन सोवियत संघ के प्रतिरोध के लिए ऐसे ही हथियार यूरोप में तैनात कर रखे थे। इस बीच अमेरिका रवाना होने से पहले शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु संपन्न संप्रभु देश है। उसके परमाणु हथियार पक्के इंतजाम के तहत सुरक्षित हैं। नवाज शरीफ चार दिवसीय यात्रा पर आज ही अमेरिका गए हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth