आप हैरान है कि ये कैसे हो सकता है लेकिन ये हुआ है अपने ही देश हिंदुस्तान में ये कमाल किया है नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जिलियांग ने जिन्होंने अपनी पार्टी एनपीएफ भाजपा व कांग्रेस के साथ विपक्षहीन नगा सरकार बनायी है.

नगालैंड विधानसभा में अब कांग्रेस और भाजपा के सदस्य एक साथ बैठेंगे. राज्य में नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की सरकार है जिसमें भाजपा पहले से ही शामिल थी. अब शुक्रवार को कांग्रेस के भी कई विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया. इससे अब विधानसभा विपक्षविहीन हो गई है.

मंत्रिमंडल के विस्तार में मुख्यमंत्री टीआर जिलियांग ने अपने विधायकों को भी शामिल किया है. इससे पहले यहां कांग्रेस विधायक दल के नेता टोकेहो येपोथोमी थे, जो अब मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं. उनके अतिरिक्त कांग्रेस के अन्य विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है. इस तरह विधानसभा में कांग्रेस के पास विपक्ष के लिए जरूरी संख्या अब नहीं है. नगालैंड को अब एनपीएफ, भाजपा व कांग्रेस समेत तीन दल मिलकर चलाएंगे. माना जा रहा है कि जिलियांग ने इस तरह का उलटफेर कर कांग्रेस को राज्य में बड़ा झटका दिया है. इस निर्णय में भाजपा की भी सहमति बताई गई है.  

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth