पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों में अपनी धुआंधार रैलियों से विपक्षी पार्टियों को पसीने छुड़ाना शुरु कर दिया है. मोदी ने अपनी हालिया रैली में कांग्रेस और एनसीपी के ऊपर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की अफवाह फैला रहे हैं. लेकिन मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हुं कि मेरे रहते ऐसा नही हो सकता.


महाराष्ट्र से अलग नही होगा मुंबईनरेंद्र मोदी ने अपनी महाराष्ट्र रैली में कहा 'कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि आने वाले दिनों में मुंबई को महाराष्ट्र से अलग किया जा सकता है. उन लोगों को मैं कहना चाहता हुं कि जब तक मैं दिल्ली में हुं कोई भी महाराष्ट्र के टुकड़े नही कर पाएगा. लोगों ने पहले कपास के लिए झूठ फैलाया और अब कह रहे हैं कि महाराष्ट्र के टुकड़े होने वाले हैं. इस देश में कौन ऐसा पैदा हुआ है जो छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती को बांट सके.' इसके बाद मोदी ने कहा 'मुंबई के बिना महाराष्ट्र अधूरा है और उसी तरह महाराष्ट्र के बिना हिंदुस्तान अधूरा है, मेरे रहते कोई महाराष्ट्र के टुकड़े नही कर सकता.' वक्त आने पर सबको मिलेगा हिसाब
मोदी ने अपने चिरपरिचिज अंदाज में कहा कि कुछ लोग मुझ से 60 महीनों का हिसाब मांग रहे हैं. लेकिन मैं कहता हुं कि हमें सरकार चलाने दीजिए और 60 महीने पूरे होने दीजिए फिर में पाई-पाई का हिसाब दूंगा. मोदी ने कहा कि मैं विकास के प्रति कमिटेड हुं और मैनें बचपन में जो प्याज खाई है वह आपके पसीने से बनी प्याज है. इसलिए जिन किसानों ने बचपन में मुझे प्याज खिलाई है उनका भला करने के लिए मैं कोई कसर नही छोड़ूंगा. कांग्रेस और एनसीपी फैला रहीं झूठमोदी ने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा. इसके साथ ही मोदी ने किसानों से कहा कि आपकी इज्जत हमारी इज्जत है और हम कांग्रेस की तरह झूठे लोग नही हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra