नोकिया नेटवर्क्‍स और सेव द चिल्ड्रन नामक एनजीओ ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित बच्‍चों की रक्षा के लिए हाथ मिलाया है. इस करार के तहत दोनों संस्‍थाएं प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावित बच्‍चों की मदद के लिए विभिन्‍न तरह की एक्टिविटीज चलाएंगी.


नोकिया और सेव द चिल्ड्रन के बीच करारनोकिया नेटवर्क्स और एक नॉन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन सेव द चिल्ड्रन ने प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ित बच्चों की मदद के लिए करार किया है. गौरतलब है कि इस करार पर वर्ल्ड चाइल्ड डे के मौके पर करार किया गया. इस करार के तहत दोनों संस्थाएं नेचुरल डिजास्टर्स से पीड़ित बच्चों को आपदा जोखिम बचाव एवं सामाजिक संरक्षण प्रदान करने की बात करेंगी. इसके तहत टेली कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी, नेविगेशन और मैपिंग टेक्नोलॉजी के प्रयोग से कम्यूनिकेशन को सुदृण बनाने के प्रयास किए जाएंगे. दिल्ली से शुरू होंगे प्रयास
इस करार के तहत दोनों संस्थाए इस प्रोजेक्ट को दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार और आंध्रप्रदेश में किया जाएगा. इन राज्यों में प्राकृतिक आपदा के दौरान बच्चों को हाई-एंड टेक्नोलॉजी की मदद से सुरक्षित रखने की कोशिश की जाएगी. गौरतलब है कि दोनों संस्थाओं ने बच्चों को इन आपदाओं बचाने को अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इस मौके पर नोकिया नेटवर्क्स के वाइस प्रेसीडेंट संदीप गिरोत्रा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और नोकिया नेटवर्क्स भारत में बच्चों को नेचुरल क्लेमिटीज से पहले और बाद की कंडीशंस में सुरक्षित रखने के लिए कमिटेड है. इसके साथ ही उन्होंने कहा 'हमारी उन्नत दूरसंचार और मानचित्रण प्रौद्योगिकी राहत और बचाव तथा सामाजिक संरक्षण के क्षेत्र में सेव द चिल्ड्रन के अनुभवों को मिला कर बच्चों की सुरक्षा के लिए अधिक मजबूत व्यवस्था की जा सकती है.'

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra