अमेरिका की बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी उत्‍तर कोर‍िया बाज नहीं आ रहा है। उसने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण परीक्षण किया है। मीड‍िया रि‍पोर्टस के मुताब‍िक इस बार तीन शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल उत्‍तर कोरिया ने लॉन्‍च की हैं। तीन मिसाइलों में से दो उड़ ही नहीं पाईं हैं। इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है।

250 किलोमीटर उड़कर फटी
अमेरिका और साउथ कोरिया के संयुक्त युद्धाभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने शनिवार को फिर से मिसाइलों के परीक्षण किये। अमेरिकी सेना की प्रशांत क्षेत्रीय कमान के मुताबिक उत्तर कोरिया ने 20 मिनट में तीन कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें परीक्षण के लिए छोड़ीं, ये तीनों ही असफल रहीं। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया के हथियारों के विकास के चलते कोरियाई प्रायद्वीप में इस समय तनाव काफी बढ़ा हुआ है। अमेरिकी सैन्य कमान और साउथ कोरिया के सैन्य प्रमुख कार्यालय से जारी बयानों में कहा गया है कि एक मिसाइल छोड़े जाने के बाद 250 किलोमीटर उड़कर फट गई। जबकि दो अन्य उड़ान भरने में असफल रहीं। ये मिसाइलें नॉर्थ कोरिया के कांगवान प्रांत से समुद्र की ओर छोड़ी गई थीं।
अमेरिका को कोई खतरा नहीं
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति आवास ब्लू हाउस के अनुसार शनिवार को ही उत्तर कोरिया की सेना ने 300 मिलीमीटर कैलिबर वाले लांचर से रॉकेट छोड़े लेकिन उनसे किसी नुकसान की खबर नहीं है। सेना उसके प्रभाव का विश्लेषण कर रही है। अमेरिकी सैन्य कमान के अनुसार परीक्षण के लिए छोड़ी गई मिसाइल तैयार भी होती है तो उससे अमेरिका को कोई खतरा नहीं होगा। बतादें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है लेकिन किम जोंग उन पर शायद चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ रहा है। उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों एवं मिसाइल परीक्षण को बेधड़क आगे बढ़ाता रहा है।

International News inextlive from World News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra