उत्तर कोरिया आखिरकार अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम चेतावनियों के बावजूद उसने फिर मिसाइल परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने अब लंबी दूरी के रॉकेट का टेस्ट फायर कर दिया है। इससे पहले उसने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था जिसके बाद दुनिया भर में तनाव फैल गया था।

बुलाई गई आपात बैठक  
इस प्रक्षेपण की अमेरिका और जापान ने कड़े शब्दों में निंदा की है। अमेरिका ने उत्तर कोरिया द्वारा किए गए लंबी दूरी के रॉकेट के प्रक्षेपण को अस्थिरताकारक और उकसाने वाला करार दिया है। वहीं जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इस प्रक्षेपण की निंदा करते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है। वहीं इससे नाराज अमेरीका, जापान और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की भी अपील की है।
जानकारों ने बताया
जानकारों के मुताबिक, यह प्रतिबंधित मिसाइल तकनीक का उल्लंघन है। पड़ोसी मुल्क दक्षिण कोरिया का कहना है कि मिसाइल उत्तर कोरिया के उत्तर पश्चिमी बेस से छोड़ी गई थी। यह मिसाइल जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप के ऊपर से होकर गुजरी है। जापान पहले ही कह चुका है कि अगर उसके आसमान से मिसाइल गुजरी तो वह मार गिराएगा।
आशंका है इस बात की
आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि प्योंगयांग ऐसे परमाणु हथियारों को विकसित कर रहा है, जिनकी पहुंच अमेरिका तक हो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को उल्लंघन बताया है। उत्तर कोरिया ने पहले कहा था कि वह पृथ्वी की कक्षा में एक उपग्रह स्थापित करेगा।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma