उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी के बीच नॉर्थ-कोरियन राजदूत ने अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी दी है. नॉर्थ-कोरियन राजदूत ने कहा है कि उनका देश किसी भी समय परमाणु हमला करने के लिए तैयार है.


तो जरूर होगा परमाणु युद्धउत्तरकोरिया ने अमेरिका को परमाणु हमले की चेतावनी देते हुए कहा कि वह ऐसे युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है. उत्तरकोरिया के राजदूत ह्युआन हक-बोंग ने ब्रिटेन में बोलते हुए कहा कि उनके पास इतनी शक्ति है कि वह किसी भी वक्त परमाणु हमले को अंजाम दे सकता है. उन्होंने कहा, 'हम केवल बोलते नहीं हैं. परमाणु हमलों का अधिकार केवल अमेरिका के पास ही नहीं है.' लांच कर सकते हैं परमाणु मिसाइलहक-बोंग से जब यह पूछा गया कि क्या उनका देश तकनीकी रूप से परमाणु हमला करने के लिए सक्षम है तो उन्होंने कहा, ''हां, किसी भी समय. हम तैयार हैं. यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि यदि कोरिया प्रायद्वीप पर कोई भी हमला हुआ, तो परमाणु युद्ध अवश्वयंभावी है.''अगर अमेरिका हम पर हमला करता है, तो हमें उसका जवाब देना चाहिए.'


शांति पसंद हैं लेकिन युद्ध करने में सक्षम

ह्युआन ने कहा, 'हम पारंपरिक युद्ध का पारंपरिक युद्ध से जवाब देने के लिए तैयार हैं और अगर परमाणु हमला किया गया, तो हम पलटकर परमाणु हमले के लिए भी तैयार हैं.' परमाणु हथियारों के पहले इस्तेमाल पर ह्युआन ने कहा, 'हम शांति पसंद लोग हैं. हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हमें युद्ध से डर भी नहीं है. यह सरकार की नीति है.'

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra