- नॉर्दन रेलवे ने चलाई कांवडि़या स्पेशल ट्रेनें, वापसी में जाएगी मेरठ से

Meerut : नॉर्दन रेलवे ने कांवडि़यों की सुविधा के लिए कांवड़ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुक्रवार को कर दी। इसमें दिल्ली-शामली-दिल्ली चलने वाली डीईएमयू व सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को हरिद्वार तक विस्तार दिया गया है। ये ट्रेनें शिवरात्रि तक विस्तारित रूट पर चलेंगी।

ये होगा रूट

दिल्ली जंक्शन-हरिद्वार-दिल्ली कांवडि़या स्पेशल ट्रेन 0ब्0भ्9 मार्ग में साहिबाबाद, पिलखुआ, हापुड, गजरौला, मंडीधनौरा, चांददशाऊ, हलदौर, बिजनौर, मुजमपुर नारायण, लक्सर और जवालपुर और रूड़की रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी और 0ब्0म्0 हरिद्वार-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस कांवडि़या स्पेशल मार्ग में ज्वालापुर, रूड़की, मुज्जफरनगर, खतौली, मेरठ शहर, मोदी नगर, गाजियाबाद और साहिबाबाद पर रूकेगी।

बढ़ाए ख्ख् फेरे

सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन डीईएमयू 7ब्00क्/7ब्00क् को हरिद्वार तक विस्तार करके ख्ख् फेरे बढ़ाए गए हैं। रविवार से ख्फ् जुलाई तक यह ट्रेन चलेगी। दिल्ली से सांय 0ब्.ब्भ् बजे प्रस्थान करके देर रात क्ख्.भ्0 बजे हरिद्वार पहुंचेगी । वापसी दिशा में यह ट्रेन क्ब् से ख्ब् जुलाई तक चलेगी। हरिद्वार से देर रात क्.फ्0 बजे प्रस्थान करके यह ट्रेन उसी दिन सुबह 8.भ्0 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ज्वालापुर और रूड़की रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

वाया लक्सर

नॉर्दन रेलवे ने दिल्ली-हरिद्वार-दिल्ली 0ब्0भ्9/0ब्0म्0 एक्सप्रेस कांवडि़या स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है। कांवडि़या स्पेशल ट्रेन 0ब्0भ्9 (बरास्ता गजरौली-मुज्जमपुर नारायण) दिल्ली से क्फ् से ख्फ् जुलाई तक क्क् फेरे लगाएगी। दिल्ली से सांय 08.ख्0 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 0भ्.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में 0ब्0म्0 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस कांवडि़या स्पेशल (वाया लक्सर) क्ब् से ख्ब् जुलाई तक चलेगी। हरिद्वार से सुबह 0म्.ब्भ् बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर में 0ख्.भ्0 बजे दिल्ली जंक्शन पर यह ट्रेन पहुंचेगी।

इस ट्रेन के बढ़े क्क् फेरे

इसके अलावा दिल्ली-हरिद्वार 7ब्0ख्फ् डीईएमयू कॉवरिया स्पेशल क्फ् से ख्फ् जुलाई तक क्क् फेरे लगाएगी। दिल्ली से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके तड़के 0क्.भ्भ् बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह कांवडि़या स्पेशल ट्रेन 7ब्0ख्ख् क्ब् ख्ब् जुलाई तक क्क् फेरे लगाएगी। हरिद्वार से देर रात 0ख्.क्0 बजे प्रस्थान करके सुबह 09.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन थाना भवन, रामपुर मणीहरण, टपरी, रूड़की और जवालापुर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Posted By: Inextlive