16वीं सदी के भविष्यवक्ताओं में नास्‍त्रेदमस का नाम सबसे पहले आता है। उन्‍होंने जितनी भी भविष्‍यवणियां की सभी सच साबित हुईं। नास्‍त्रेदमस एक ऐसे भविष्‍यवक्‍ता थे जिन्‍होंने जॉन एफ केनेडी की हत्‍या से लेकर हिरोशिमा और नागासाकी परमाणु हमले की भविष्‍यवाणी सैकड़ो वर्ष पहले ही कर दी थीं। नास्त्रेदमस अपनी कविताओं से भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते थे। फ्रांस निवासी नास्‍त्रेदमस डॉक्टर एवं शिक्षक भी थे। उन्‍होंने प्लेग जैसी बीमारियों का इलाज भी किया था। भारत के विषय में भी उन्‍होंने कुछ भविष्‍यवाणियां की थी।


सभी भविष्यवाणियां हुईं सचनास्त्रेदमस ने राजीव गांधी की हत्या से लेकर विश्व युद्ध तक की भविष्यवाणी की। नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि भारत में एक ऐसा पुरुष सत्ता पर विराजमान होगा जो राजनीति के संदर्भ को हिलाकर रख देगा। विभिन्न शोधकर्ताओं की नजर में नास्त्रेदमस की यह भविष्यवाणी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर ही इशारा करती है। नरेन्द्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बन भारत की सत्ता संभाली थी। 8 नवंबर को हुई नोटबंदी की घोषणा प्रधानमंत्री के सबसे कठोर माने जाने वाले फैसलों में से एक है। नास्त्रदमस ने सैकड़ो वर्ष पहले ही कहा था कि भारत में एक ऐसा शासक जन्म लेगा जो भारत की राजनीति को बदल कर रख देगा। 2017 भारत को बनायेगा विश्वगुरु
नास्त्रेदमस की वर्ष 2017 से जुड़ी भविष्यवाणी कहती है कि भारत 2017 का यह वर्ष सालों-साल याद रखेगा। यह वर्ष भारतीयों को विश्व के सामने बड़े स्तर पर खड़ा करेगा। नास्त्रेदमस ने भारतीय सत्ता को लेकर भी कई भविष्यवाणियों की थीं। अगर उनकी भविष्यवाणियों को सच माने तो उनके  अनुसार नरेन्द्र मोदी एक बेहतरीन सत्ताधारी साबित होंगे। नरेन्द्र मोदी भारतीय सत्ता संभालने के बाद अगले 12 सालों तक देश के हित में कार्य करेंगे। वर्ष 2026 तक मोदी सरकार भारत पर राज करेगी। मोदी एक लंबे अंतराल तक देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra