Rate जरूर बढ़ा, लेकिन महंगा नहीं हुआ आपका cylinder

12 cylinder के रेट का अंतर हर माह पहुंच रहा खाते में

13वां cylinder पड़ेगा महंगा, क्योंकि तब नहीं मिलेगी subsidy

ALLAHABAD: पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक मार्च से बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर का रेट 86 रुपये बढ़ा दिया है। इसके बाद सिलेंडर का रेट 752 रुपया हो गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सब्सिडी वाले डोमेस्टिक सिलेंडर का रेट भी बढ़ गया है। सब्सिडी वापसी के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय लोगों के घर तक जो सिलेंडर पहुंचा रहा है, उसका मूल्य 428 रुपया ही है। जबकि चारों तरफ हल्ला यही मचा है कि सिलेंडर का रेट बढ़ गया है। सिलेंडर महंगा हुआ है।

Rate में नहीं आया है बहुत अंतर

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने सिलेंडर के दाम को लेकर मचे हो हल्ला के बीच सब्सिडाईज और नॉन सब्सिडाइज सिलेंडर के रेट का आंकलन किया और चार्ट बनाया तो फिर जो गणित सामने आया, वह काफी चौंकाने वाला रहा। इससे ये साबित होता है कि गुणा-गणित के बाद लाभ हानी को देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय ने नॉन सब्सिडाइज्ड सिलेंडर का रेट बढ़ाया जरूर है, लेकिन एक साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर लेने वालों पर इस बढ़े हुए रेट का कोई असर नहीं दिख रहा है। मार्च 2016 से मार्च 2017 के बीच सिलेंडर का रेट तो कई बार बढ़ा है, लेकिन कस्टमर के खाते में सब्सिडी वापसी के बाद सिलेंडर का रेट साल भर में एक-दो बार 10-12 रुपये बढ़ा है। लेकिन मार्च 2017 में आकर रेट फिर वहीं स्थिर हो गया है।

13वां cylinder है महंगा

सरकार ने प्रत्येक पासबुक धारक के लिए एक साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर दिए जाने का नियम निर्धारित कर रखा है। यानी जो परिवार एक साल में 12 सिलेंडर ले रहा है, उसके लिए सिलेंडर बिल्कुल महंगा नहीं हुआ है। सिलेंडर केवल उसके लिए महंगा हुआ है, जो 12 सिलेंडर के बाद और सिलेंडर ले रहा है।

खाते में पहुंच रही है subsidy

पेट्रोलियम मंत्रालय घरेलू गैस सिलेंडर की सब्सिडी डीबीटीएल योजना के तहत कस्टमर के एकाउंट में भेज रहा है। पूरे साल खाते में पहुंची सब्सिडी को देखा जाए तो सब्सिडी का रेट घट-बढ़ रहा है। कस्टमर से बढ़े हुए रेट के अनुसार कभी 600, कभी 700 रुपया लिया गया है, लेकिन उसी के अनुसार कभी 250 तो कभी 200 रुपया सब्सिडी के रूप में एकाउंट में पहुंचा भी है।

यह रहा कीमत का गणित

मंथ रेट सब्सिडी रेट

अप्रैल 538.50 112.87 425.63

मई 557 131.35 425.65

जून 578 152.32 25.68

जुलाई 670 142.34 427.66

अगस्त 504 77.41 426.59

सितंबर 483 54.44 428.56

अक्टूबर 505 74.41 430.59

नवंबर 544.50 110.36 434.14

दिसंबर 599 162.79 436.21

जनवरी 600.50 162.29 438.21

फरवरी 666.50 228.20 438.30

मार्च 752.50 324 428.50

ये बात बिल्कुल सही है कि नॉन सब्सिडाइज्ड सिलेंडर का रेट बढ़ा है। लेकिन साल भर में सब्सिडाइज्ड 12 सिलेंडर लेने वालों पर बढ़े हुए रेट का कोई असर नहीं हुआ है। क्योंकि रेट बढ़ने के बाद पैसा जरूर अधिक लिया जा रहा है, लेकिन 428 रुपया सिलेंडर का रेट काटने के बाद बाकी पैसा सब्सिडी के रूप में एकाउंट में पहुंच जा रहा है। 12 से अधिक सिलेंडर लेने वालों के लिए ही सिलेंडर महंगा हुआ है।

कविता सिंह यादव

संचालक, प्रयाग गैस एजेंसी

Posted By: Inextlive