इन दिनों म्‍यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर तनाव की स्‍थिति बनी हुई है। देश में लगातार विवाद के हालात बने हुए है। भारत का ये पड़ोसी अकेला ऐसा देश नहीं है जहां दो समुदायों के बीच तनाव के चलते स्‍थितियां खराब हुई हैं बल्‍कि कुछ और पड़ोसी देशों में हालात अच्‍छे नहीं हैं।

 

अफगानिस्तान  

भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबानियों के वर्चस्व के चलते राजनीतिक व्यवस्था शुरू होने के बावजूद तनाव बना हुआ है। आज भी तालिबानी विचारधारा के लोगों के हावी होने के प्रयासों की वजह से स्थितियां सामान्य नहीं है और हिंसा का दौर पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। तालिबानी एक सुन्नी इस्लामिक आधारवादी आन्दोलन है जिसकी शुरूआत 1994 में दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हुई थी। तालिबान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पश्तून इलाकों में वायदा किया था कि अगर वे एक बार सत्ता आते हैं तो सुरक्षा और शांति कायम करेंगे, और इस्लाम के साधारण शरिया कानून को लागू करेंगे।

दुनिया में हैं सिर्फ 2 लोग, जिन्हें फेसबुक पर ब्लॉक करना नामुमकिन है?

पाकिस्तान 

ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में भी है, वहां बलूचिस्तान की समस्या परेशानी का सबब बनी हुई है। बलूची राष्ट्रवादियों का कहना है कि वे अपने जायज अधिकारों के लिए ही लड़ रहे हैं। उनका दावा है कि पाक संविधान के 18वें संशोधन के तहत उन्हें विशेष अधिकार प्राप्त हैं जबकि हकीकत में प्राकृतिक संसाधनों पर केंद्र का रवैया एकाधिकार है। उनका ये भी कहना है कि बलूचिस्तान में अधिकांश सरकारी कर्मचारी या अफसर पंजाब प्रांत से संबंध रखते हैं, इसलिए बलूचियों को नौकरी नहीं मिल पाती। इसी वजह से वहां भी हिंसक विरोध जारी है। 

जब बच्चों ने किए ये मजेदार और पैसे बचाने वाले जुगाड़, तो देखते रह गए लोग

श्रीलंका 

श्रीलंका में बहुसंख्यक सिंहलियों और अल्पसंख्यक तमिलो के बीच 23 जुलाई, 1983 से विवाद जारी है। मुख्यतः यह श्रीलंकाई सरकार और अलगाववादी गुट लिट्टे के बीच लड़ा जाने वाला युद्ध रहा है। हालाकि लिट्टे के प्रमुख प्रभाकरण की मौत के बाद ये आंदोलन मद्धम पड़ गया है लेकिन अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। मई 2009 तक हुई उग्र हिंसा में कमी आने के बावजूद हिंसक वारदाते अब भी सामने आती रहती हैं।  

कमाल है! अब कैश काउंटर पर स्माइल करें और हो जाएगा ऑटोमेटिक पेमेंट

Interesting News inextlive from Interesting News Desk


Posted By: Molly Seth