महज चार दिन में 200 करोड़ की कमाई करके 'बजरंगी भाईजान' ने पिछली तमाम बॉलीवुड फिल्‍मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पर क्‍या आप जानते हैं कि अगर फिल्‍ममेकर राकेश रोशन ने इस फिल्‍म के कहानी लेखक की एक शर्त मान ली होती तो आज सलमान खान नहीं ऋतिक रोशन होते 'बजरंगी भाईजान'।


इन दिनों फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की धूम मची हुई है और हर कोई सलमान खान की इस फिल्म में एक्टिंग की तारीफ भी कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले इस फिल्म ऋतिक रोशन को बजरंगी भाईजान बनने का चांस मिला था। पर वो ये रोल नहीं कर पाए और सलमान बन गए बजरंगी भाईजान और देखिए क्या धूम मचा दी है। बाक्स ऑफिस के आंकड़ों से पता चल रहा है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'पीके' ही नहीं हालिया रिलीज 'बाहुबली' का भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिलम 4 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गयी है। जाहिर है अब ऋतिक और राकेश रोशन को अपनी गलती का थोड़ा अफसोस तो हो रहा होगा। लेखक को सह निर्माता बनाने पर बिगड़ गयी बात
दरसल 'बजरंगी भाईजान' के कहानी लेखक वी विजेंद्र प्रसाद पहले इस फिल्म की कहानी लेकर राकेश रोशन के पास गए थे। रोशन को ये स्क्रिप्ट बेहद पसंद भी आई थी और उन्होंने ऋतिक को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया था। ऋतिक भी तैयार थे, पर प्रसाद ने शर्त रखी दी कि वे इस फिल्म के सह निर्माता बनना चाहते हैं। ये बात राकेश रोशन को मंजूर नहीं थी और उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद विजेंद्र अपनी स्टोरी लेकर कबीर खान के पास गए और उन्होंने फिल्म पर काम करना मंजूर कर लिया। कबीर, सलमान को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे ये कहानी उन्हें परफेक्ट लगी। उन्होंने सलमान को कहानी दिखाई जो उन्हें पसंद आ गयी और उन्होंने इस पर काम करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। फिल्म बनी और उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन चुका है। फिल्म ने सलमान को लेकर लोगों का नजरिया बदल दिया है।   

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth